रायपुर : राज्यपाल की सहजता से प्रभावित हुए बच्चे, स्वागत के लिए खड़े स्कूली बच्चों को देख गाड़ी रोक मिलने पहुंची राज्यपाल बच्चों ने किया राज्यपाल का आत्मीय स्वागत
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज अपने बस्तर संभाग के प्रवास के क्रम में कोंडागांव पहुंची थी। इस दौरान ग्राम कढ़ाई बिलाड़ा में स्कूली बच्चे राज्यपाल के स्वागत के लिए खड़े थे, चूंकि राज्यपाल के निर्धारित कार्यक्रम में यह शामिल नहीं था, लेकिन जब राज्यपाल की नजर इन बच्चों पर पड़ी तो वे खुद को रोक नहीं पाई। उन्होंने गाड़ी रुकवाई और सीधे बच्चों से मिलने पहुंच गई। राज्यपाल को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से फूले नहीं समाये और आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया। राज्यपाल की सहजता, सरलता ने न केवल बच्चों को प्रभावित किया बल्कि उनका वात्सल्य पूर्ण व्यवहार सदा के लिए बच्चों की स्मृतियों में कैद हो गया। राज्यपाल को बच्चों ने खुद से बनाए गुलदस्ते भी भेंट किए। इस मौके पर राज्यपाल ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।