रायपुर : राजस्व मंत्री का दौरा कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा वाणिज्यक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल 25 नवम्बर को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रवास रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री सबेरे 10 बजे कोरबा से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे गौरेला-पेण्ड्रा पहुॅचेंगे और वहां दोपहर   12.30 बजे से 12.50 बजे तक बाजार चौक पेण्ड्रा में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे से 1.45 बजे तक ग्राम बचरवार में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से 2.40 बजे गौरेला नगर पंचायत क्षेत्र में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद विकासखंड मरवाही के ग्राम खनतावरवासन में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री अग्रवाल सायं 4 बजे से 5 बजे तक गौरेला-पेण्ड्रा के रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद वहां से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed