रायपुर : मुख्यमंत्री 12 जनवरी को चार मंत्रियों के विभागों से संबंधित बजट तैयारियों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 12 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री गणों के साथ वर्ष 2022-23 की बजट की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे। श्री बघेल पूर्वान्ह 11 बजे से मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू तथा इसके बाद मुख्यमंत्री अपने विभागों की बजट तैयारी की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 4:40 बजे अपने निवास कार्यालय से कार द्वारा रवाना होकर 5:00 बजे बीरगांव पहुंचेंगे और वहां बीरगांव नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और सभापति के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 5:50 बजे अपने निवास कार्यालय लौट आएंगे।