रायपुर : मुख्यमंत्री से महामाया देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री महामाया पब्लिक ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पाटन जामगांव एम में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना के लिए ट्रस्ट से ली गई भूमि के बदले ग्राम रूही में ट्रस्ट को प्रदत्त 8.98 हेक्टेयर भूमि को कृषि के योग्य विकसित किए जाने तथा अपने विधायक फंड से वहां ट्यूबवेल स्थापित किए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना के द्वितीय फेस के लिए जामगांव एम में ट्रस्ट द्वारा 8.98 हेक्टेयर भूमि दिए जाने की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर महामाया देवी ट्रस्ट को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर श्री महामाया पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आनंद शर्मा, सचिव श्री व्यास नारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल, श्री विजय झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।