रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जशपुर जिले के फरसाबहार पहुंचने पर पमशाला (पगुराबहार) हेलीपैड पर समाज के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जशपुर जिले के फरसाबहार पहुंचने पर पमशाला (पगुराबहार) हेलीपैड पर समाज के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया आत्मीय स्वागत।
श्री साय अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं पमशाला।