रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया 82 करोड़ 39 लाख 05 हजार रूपये के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

कुरूद विधानसभा के सेमरा बी. में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कुरूद विधानसभा के प्रवास के दौरान सेमरा बी. में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कुल 82 करोड़ 39 लाख 05 हजार रूपये के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 45 करोड़ 27 लाख 15 हजार रूपये के 31 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 11 लाख 90 हजार रूपये के 34 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

उन्होंने उद्यानिकी विभाग के 9.40 लाख रूपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें कुरूद के शासकीय उद्यान रोपणी गाड़ाडीह में चार लाख रूपये की लागत के कर्मचारी आवास निर्माण और 5.40 लाख रूपये की लागत के वर्किंग शेड निर्माण शामिल है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी के 106.12 लाख रूपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें गातापार स्थित दुग्ध प्रोसेसिंग इकाई हेतु 35 लाख रूपये की लागत से शेड निर्माण और भखारा में 71.12 लाख रूपये की लागत का नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण सम्मिलित है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 201.55 लाख रूपये की लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा, मरौद, थूहा और मंदरौद में 6.83-6.83 लाख रूपये की लागत के प्रयोगशाला कक्ष, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा में कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थूहा, मंदरौद और संकरी में कम्प्यूटर कक्ष निर्माण 6.34-6.34 लाख रूपये की लागत का लोकार्पण किया। इसी तरह 8.34-8.34 लाख रूपये की लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा और मरौद में पुस्तकालय कक्ष निर्माण का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया। ग्राम पंचायत भेंडसर में 13.65 लाख रूपये की लागत से सी.सी.रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बगदेही में 4 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण, 7.94 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। ग्राम धूमा में 5.90 लाख रूपये की लागत से बाजार शेड निर्माण और जनपद पंचायत कुरूद के तहत 100.70 लाख रूपये की लागत के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से कुल 486.74 लाख रूपये के सात रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के तहत कार्य कराए जाएंगे। इनमें भाठागांव रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना 72.06 लाख रूपये, गातापार अ. में 59.97 लाख रूपये, देवरी में 48.83 लाख रूपये, दहदहा में 49.97 लाख रूपये, गोजी में 63.06 लाख रूपये, कमरौद में 96.76 लाख रूपये और मौरीकला में 96.09 लाख रूपये की लागत के घरेलू नल कनेक्शनां में जल प्रदाय योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया। सीजीएमएससी लिमिटेड संभाग रायपुर की ओर से कुरूद के भखारा में 27.26 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया। लोक निर्माण विभाग सेतु की ओर से बड़ी करेली-नारी मार्ग में 3654.27 लाख रूपये की लागत से महानदी पर उच्च स्तरीय पुल और वाणिज्यिक कर विभाग जिला पंजीयक धमतरी की ओर से 41.81 लाख रूपये की लागत से उप पंजीयक कार्यालय भवन निर्माण कुरूद का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा 37 करोड़ 11 लाख 90 हजार रूपये के 34 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 188.23 लाख रूपये की लागत से 22 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें उच्च प्राथमिक शाला सिर्री और सिवनीकला में 15.08 लाख रूपये की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण का शिलान्यास किया। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बगौद में 9 लाख रूपये की लागत से पुस्तकालय कक्ष निर्माण, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भैंसबोड़ में 6.96 लाख रूपये की लागत से कला एवं सांस्कृतिक कक्ष निर्माण, संकरी, मौरीखुर्द दहदहा में 3-3 लाख रूपये की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत करगा में सीसी रोड, धूमा में शेड निर्माण, ग्राम पंचायत बंगोली में नाली निर्माण, नवागांव में पक्की नाली, सुपेला और कुर्रा में आरसीसी नाली निर्माण,  प्रत्येक कार्य 3-3 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत करगा में 4 लाख रूपये की लागत की आरसीसी नाली निर्माण, ग्राम पंचायत चरमुड़िया में 3.40 लाख रूपये की लागत का बोर खनन एवं सोलर पंप फिटिंग, ग्राम पंचायत चारभाठा में 4.79 लाख रूपये की लागत का मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय निर्माण का शिलान्यास किया।
ग्राम पंचायत गातापार आ में 5.01 लाख रूपये की लागत का नाली निर्माण, सिर्वे में 3.97 लाख रूपये की लागत से अहाता निर्माण कार्य और किचन शेड निर्माण कार्य तथा ग्राम चर्रा में 3.40 लाख रूपये की लागत से दंतेश्वरी मंदिर के सामने सीसी करण कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम मोंगरा में 6 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम भैसबोड़ में 3.50 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण, ग्राम दहदहा में 5 लाख रूपये की लागत का पूर्व माध्यमिक कन्या शाला प्रांगण में स्वच्छता सह सीसी करण कार्य का शिलान्यास किया। जनपद पंचायत कुरूद के तहत 94.12 लाख रूपये की लागत के 21 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
लोक निर्माण विभाग की ओर से 3493.19 लाख रूपये की लागत के कुल 11 कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किया। इनमें 465.84 लाख रूपये की लागत से शासकीय नवीन महाविद्यालय सिलौटी, संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में 64.87 लाख रूपये की लागत से साईंस लेबोरेटरी भवन उन्नयन, आदर्श पुस्तकाल भवन उन्नयन कार्य का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह खैरा से मोंगरा तक 165.55 लाख रूपये की लागत से 2.50 कि.मी. मार्ग निर्माण, नवागांव (थूहा) से सोनपुर तक 106.76 लाख रूपये की लागत से 1.50 कि.मी मार्ग निर्माण और 1552.50 लाख रूपये की लागत से सिर्री-फुसेरा-करगा-चटौद मुख्य जिला मार्ग 9.30 कि.मी. का चौड़ीकरण का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। कल्ले-अंवरी-सेमरा-आमदी-धमतरी मुख्य जिला मार्ग से सेमरा खारून पुल हाई लेवल ब्रिज तक 208.49 लाख रूपये की लागत से 1.20 कि.मी. लंबी मार्ग, कोड़ेबोड़ से अछोटी नहर नाली पहुंच मार्ग लंबाई एक कि.मी. 95.72 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। भाठागांव-भखारा-रामपुर तक 4.50 किमी. मार्ग का 325.68 लाख रूपये की लागत से मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसी तरह सिर्री-खर्रा-दर्रा-पटेवा 5.80 कि.मी. मार्ग 507.78 लाख रूपये की लागत से चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही सीजीएमएससी लिमिटेड संभाग रायपुर की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरूद में 30.48 लाख रूपये की लागत से 20 बिस्तरयुक्त अतिरिक्त वार्ड का निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed