रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कुरुद विश्राम गृह में सामाजिक संगठनों से भेंट-मुलाक़ात कर रहे हैं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कुरुद विश्राम गृह में सामाजिक संगठनों से भेंट-मुलाक़ात कर रहे हैं।
कुरुद विधानसभा में सामाजिक भवन के लिए ब्राम्हण समाज ने माँग की, उन्होंने बताया कि समाज के पास १० डिसमल जमीन है। मुख्यमंत्री ने ज़मीन रजिस्ट्री के बाद भवन बनाने हेतु राशि देने की बात कही।
कुम्हार समाज ने छात्रावास के लिए रायपुरा में ५० लाख की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मरार समाज ने कहा कि जमीन आवंटन हुई है पर रजिस्ट्री नहीं हुई है, मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्री कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज पहले ज़मीन का मालिक बने।
मुख्यमंत्री ने मरार समाज के प्रतिनिधियों से समाज के लिए मांग की गई जमीन के सम्बंध में पहले रजिस्ट्री कराने कहा। भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा।
मसीह समाज ने सामुदायिक भवन एवं श्मशान भूमि की माँग की। मुख्यमंत्री ने श्मशान भूमि के लिए प्रकरण निपटान एवं वर्ष 2014 से बाउंड्री वॉल की लंबित मांग पर कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर को दिए।
सिन्हा समाज के भवन के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। सिन्हा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने 20 क्विंटल धान की लिमिट बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सारथी समाज
ज़िला में भवन नहीं है ज़मीन और भवन की माँग की। मुख्यमंत्री ने कुरुद में ज़मीन देने के लिए कलेक्टर को प्रक्रिया शुरू करने कहा।
मछुआ समाज के प्रतिनिधि ने शासन से विशेष नीति संचालित करने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि शून्य प्रतिशत पर लोन दिया जा रहा है।
मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा पुराने सामाजिक भवन का नवीनीकरण/अतिरिक्त कक्ष के लिए मुख्यमंत्री ने 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने 02 एकड़ जमीन की सर्व समाज के लिए मांग की, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जमीन के लिए निर्देशित किया।
माहरा समाज के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर जाति प्रमाण पत्र निर्माण में सरलीकृत किए जाने पर आभार प्रकट किया। सामाजिक भवन की मांग पर पहले जमीन अलॉट कराने के लिए कहा।
नागरची समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जाति प्रमाण पत्र हेतु प्रक्रिया सरलीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
सर्व आदिवासी समाज ने कहा कि भवन बना है, पर मंच और बाउंड्री वाल नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ज़मीन रजिस्ट्री करा लें, फिर दूसरे निर्माण के लिए सहायता देंगे।
गोंड समाज भवन की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा ज़मीन की रजिस्ट्री 10% राशि पटा कर जमीन ले लें, फिर भवन के लिए सहायता देंगे।
कबीर सत्संग संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने कबीर पंथ के छह आश्रमों के लिए पाँच-पाँच लाख के हिसाब से राशि की घोषणा की।
भवन की मांग पर विश्वकर्मा समाज को मुख्यमंत्री ने पहले जमीन रजिस्ट्री कराने को कहा।
सेन समाज के प्रतिनिधि मंडल की मांग पर समाज भवन निर्माण के लिए आरक्षित भूमि की पहले रजिस्ट्री कराने की बात कही।
जैन समाज द्वारा हॉस्पिटल भाखरा में डॉक्टर की मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
सतनाम समाज भखारा के प्रतिनिधि मंडल ने आरक्षित जमीन को समाज के नाम पर रजिस्ट्री कराने और कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवक युवती को प्रशिक्षण देने की बात कही।
निषाद समाज द्वारा ज़मीन और भवन की माँग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। चिन्हाकित स्थल को चेक कराने की बात।
धोबी समाज की जमीन पर 20 लाख रुपये भवन बनाने के लिए स्वीकृत।
सिख समुदाय द्वारा गुरुद्वारा बनाने की माँग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें ज़मीन रजिस्ट्री करा के बताने को कहा।
कुरूद सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक की मांग पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्रेस क्लब कुरुद को 20 लाख रुपए की सहायता की घोषणा।