रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल से भेंट-मुलाकात के दौरान अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

सामाजिक भवन निर्माण और उनके उन्नयन के लिए अनेक संगठनों को स्वीकृत की राशि

गोधन न्याय योजना प्रारंभ करने के लिए यादव समाज ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दुर्ग सर्किट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मुलाकात की। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों नेे चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं और मांगों को रखा। मुख्यमंत्री ने अनेक सामाजिक संगठनों को भवन निर्माण के लिए मौके पर ही स्वीकृति प्रदान की। सरयू यादव समाज के अध्यक्ष बोधन यादव ने गोधन न्याय योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, विधायक श्री अरूण वोरा, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान तंबोली समाज को दुर्ग में 5000 वर्गफीट जमीन आबंटित करने तथा भवन के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री द्वारा ढीमर समाज को नगपुरा में जमीन आबंटित करने और शेड के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई। देवांगन समाज को गया नगर के सामाजिक भवन के उन्नयन के लिए 25 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई। चंद्राकर समाज को भवन संधारण के लिए 10 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई। इसी तरह मुख्यमंत्री ने जन समर्पण सेवा समिति को 5 लाख रूपए स्वेच्छा अनुदान देने की घोषणा की तथा कौशिक नाई समाज की मांग पर उन्हें रीपा में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अधिकारियों को साहू समाज को जमीन आबंटित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजक समाज से पहले जमीन का रजिस्ट्रेशन कराने कहा। उन्होंने बौद्ध समाज, डॉ. अंबेडकर नगर विकास समिति के अंबेडकर सांस्कृतिक भवन के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम सांस्कृतिक ट्रस्ट को कब्रिस्तान में बाउंड्री, ईदगाह मैदान बनाने 50 लाख रूपए की स्वीकृति दी। उन्होंने दुर्ग सिख समाज को गुरूद्वारे के उन्नयन हेतु 20 लाख रूपए की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने देवांगन समाज की मांग पर झाड़ूराम देवांगन हाईस्कूल के प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण एवं गेट निर्माण करने कलेक्टर को निर्देशित किया। बौद्ध समाज द्वारा 14 अप्रैल को राजधानी रायपुर में आयोजित बाबा साहेब अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। निषाद समाज ने भी जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed