रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 07 अप्रैल को गंज मंडी दुर्ग में आम-जनता से करेंगे भेंट-मुलाकात
दीपक नगर भिलाई में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का करेंगे लोकार्पण
सर्किट हाउस दुर्ग में सामाजिक प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 7 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (शहर) में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान गंजमंडी दुर्ग में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर से पूर्वान्ह 11.40 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे प्रथम बटालियन हेलीपेड भिलाई पहुंचेंगे और वहां से दीपक नगर जाएंगे। मुख्यमंत्री दीपक नगर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण एवं गंज पारा में सत्ती चौरा मंदिर में दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे से 1.55 बजे तक गंज मंडी दुर्ग में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं की सुनवाई करने के साथ ही शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात सर्किट हाउस दुर्ग में संध्या 5 बजे से 6.30 बजे तक स्वयं सेवी समाज सेवी संगठनों एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात सर्किट हाउस दुर्ग में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से संध्या 7 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।