रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मन्नूलाल साहू के घर पर किया भोजन
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: ग्राम शेर, विधानसभा -महासमुंद जिला महासमुंद
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेट-मुलाकात कार्यकम के तहत इन दिनों महासमुंद जिले के प्रवास पर है। इसी दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम शेर पहुंचे, यहां के किसान श्री मन्नूलाल साहू के घर पर उन्होंने भोजन किया। श्री साहू के परिवार ने मुख्यमंत्री का स्वागत तिलक लगाकर और आरती कर पारंपरिक तरीके से किया। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर एवं श्री आलोक चन्द्राकर मौजूद रहे।
श्री साहू के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भोजन में चावल, रोटी, लाल भाजी, तिवरा भाजी, जिमिकांदा, नवलगोल की सब्जी सहित पत्थर की सील में पीसी गई टमाटर की चटनी, बड़ा, अरसा रोटी, ठेटरी, आचार , पापड़, खीर कांसे की थाली में भोजन परोसा, जिसे मुख्यमंत्री के बड़े ही आत्मीय भाव से ग्रहण किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भोजन करने के पश्चात श्री साहू के घर के सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री साहू के घरवालों को उपहार भी भेंट किए। श्री साहू ग्रामीण सेवा सहकारी समिति कनेकेरा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।