रायपुर : मुख्यमंत्री ने स्व. चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई के सुपेला स्थित घड़ी चौक में छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा स्व. चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही यहां उन्होंने नगर निगम द्वारा तैयार किए गए दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृति का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रदर्शन किया गया। लाकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री एवं वनमंत्री मो. अकबर और क्षेत्रीय विधायक श्री देवेंद्र यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।