रायपुर : मुख्यमंत्री ने माता की पूजा अर्चना कर बस्तर एवं छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने बस्तर प्रवास के दौरान माँ दंतेश्वरी मंदिर में मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर बस्तर एवं प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की। इस दौरान सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल ,संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफिरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम आर निषाद एवं संभगायुक्त श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।