रायपुर : मुख्यमंत्री ने पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत के पूर्व गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और विद्वान वकील पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 7 मार्च पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है कि पंडित पंत जी ने स्वाधीनता आंदोलनों को गति देने के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पैरवी और रिहाई के लिए काम किया। भारत की स्वतंत्रता के बाद भी राष्ट्र निर्माण में पंत जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राज्यों को भाषायी आधार पर विभक्त करने तथा हिन्दी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठा दिलाने में उनका योगदान हमेशा याद किया जाता रहेगा।