रायपुर : ‘भारतीय गोधन‘ और ‘कोटवार‘ पुस्तक का विमोचन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में पटेल, कोटवार और होमगार्ड के आभार सम्मेलन और गौठान समितियों के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सह-सम्मेलन कार्यक्रम में पंडित झाबरमल शर्मा द्वारा लिखित ‘भारतीय गोधन‘ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक करीब सौ वर्ष पूर्व लिखी थी। इसका पुनः प्रकाशन किया गया है। साथ ही उन्होंने श्री भागवत जायसवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘कोटवार’ का विमोचन किया।