रायपुर : फोटो : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने बस्तर प्रवास के दौरान ‘चिराग’ परियोजना (छत्तीसगढ़ इन्क्लूसिव रूरल एंड एसिलरेटेड एग्रीकल्चर ग्रोथ) का शुभारंभ किया…
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने बस्तर प्रवास के दौरान ‘‘चिराग’’ परियोजना (छत्तीसगढ़ इन्क्लूसिव रूरल एंड एसिलरेटेड एग्रीकल्चर ग्रोथ) का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आमदनी के अवसरों को बढ़ाना, गांवों में पौष्टिक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, क्षेत्र की जलवायु पर आधारित पोषण-उत्पादन प्रणाली विकसित करना, प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन की कार्यप्रणाली का विकास करना है। इस परियोजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र में विकास के नये और विकसित तौर-तरीकों को बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया।