रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया से नगरपालिका अधिकारियों की मुलाकात
राजपत्रित अधिकारी घोषित होने पर जताया आभार
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से राज्य के विभिन्न जिलों से आए नगरपालिका अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर नगरपालिका अधिकारियों को राजपत्रित अधिकारी घोषित करने के लिए आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में श्री सुदेश सुन्दरानी, श्री लोकेश्वर साहू, श्री राजेन्द्र दोहरे, श्री विनोद पाण्डे, श्री तरूणपाल लहरे, श्री अरूण साहू, श्री अरूण ध्रुव, श्री राजेश गुप्ता, श्री दिनेश कोसरिया, राकेश शर्मा एवं जागृति साहू सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।