रायपुर : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज 10 दिसम्बर को
सरगुजा (अम्बिकापुर) जिला प्रशासन द्वारा 10 दिसम्बर को आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव करेंगे। महोत्सव में खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम सहित छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, वनौषधि उत्पादक विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, नगर-निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सतीश अहमद, जिला पंचायत सरगुजा के अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम सवेेरे 11 बजे पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम अम्बिकापुर में रखा गया है।