रायपुर : छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा आयोजित वर्ष 2022-23 की वार्षिक परीक्षा सम्पन्न
परीक्षा में शामिल हुए तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2022-23 की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च से 25 मार्च तक सकुशल सम्पन्न हुई। विद्यामण्डलम् द्वारा कुल 38 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा और सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू परीक्षा प्रभारी द्वारा किया गया। इसके साथ ही विद्यामण्डलम् के अधिकारीगण, प्रभारी सचिव श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय, व्याख्याता श्रीमती आशारानी चतुर्वेदी, व्याख्याता श्रीमती शिवा सोमवशी द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। मण्डलम् द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में कक्षा 9वीं से 12वीं पूर्व मध्यमा प्रथम से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष तक के 3106 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा परीक्षार्थियों ने बिना किसी कठिनाई के परीक्षा सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों द्वारा मण्डलम् में 27 मार्च तक उत्तरपुस्तिकाएँ जमा कर दी गई है। वार्षिक परीक्षा 2022-23 के उत्तर पुस्तिका का केन्द्रीय मूल्याकन 3 अप्रैल से प्रारम्भ होगा।