रायपुर : खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत का दौरा कार्यक्रम
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत 7 दिसम्बर को सरगुजा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री भगत सवेरे 11 बजे अम्बिकापुर स्थित निवास स्थान बौरीपारा से राजीव भवन घड़ी चौक में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे वहां हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि वितरित करेंगे। मंत्री श्री भगत इसके बाद अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम कुम्हरता जाऐंगे और वहां स्कूल परिसर में आयोजित फुटबॉल मैच के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मंत्री श्री भगत इसके बाद स्थानीय लोगों के यहां अलग-अलग वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे रात्रि 10.30 बजे ट्रेन से रायपुर लौटेंगे।