रायपुर : किसानों को रबी फसलों के 2 लाख 7 हजार 321 क्विंटल प्रमाणित बीज वितरित
रबी वर्ष 2021-22 में राज्य में किसानों को अब तक विभिन्न प्रकार के रबी फसलों के 2 लाख 7 हजार 321 क्विंटल प्रमाणित बीज का वितरण सहकारी समितियों, कृषि विभाग एवं एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से किया जा चुका है, जिसमें गेहूं बीज की मात्रा एक लाख 13 हजार 920 क्विंटल, चना बीज 48,753 क्विंटल, मटर बीज 3332 क्विंटल, सरसों बीज 3685 क्विंटल तथा अन्य रबी फसलों के प्रमाणित बीज की मात्रा 37631 क्विंटल शामिल है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी वर्ष 2021-22 में विभिन्न प्रकार के रबी फसलों के दो लाख 92 हजार 970 क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण के लक्ष्य के लिए सहकारी समितियों, कृषि विभाग सहित निजी क्षेत्र में अब तक कुल 2 लाख 7 हजार 950 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है। भंडारण के विरूद्ध किसानों को शत-प्रतिशत बीज का वितरण किया जा चुका है।