रायपुर : आंध्रप्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री एम. श्रीनिवास राव को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए न्यौता
आंध्रप्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री एम. श्रीनिवास राव को आज विशाखापट्नम स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ शासन की ओर से विधायक श्रीमती देवती कर्मा और दंतेवाड़ा की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तूलिका कर्मा ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने आंध्रप्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजधानी रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्रीमती कर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी कला, संस्कृति एवं परंपरा को सहेजने, संवारने तथा उनके संवर्धन के लिए राज्य सहित देश के विभिन्न राज्यों की आदिवासी संस्कृति को मंच प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति को विश्व पटल पर लाने के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। आंध्रप्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री एम. श्रीनिवास राव ने इस आमंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया है।