राम भक्ति में लीन अमलतास केसल कॉलोनी में भव्य शोभायात्रा, आकर्षक आतिशबाजी, भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम
भगवान रामलला के अयोध्या के नव निर्मित मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर आस्था व भक्ति के रंग में रंगे सम्पूर्ण देश की तरह अमलतास केसल कॉलोनी के परिसर में प्रतिष्ठित शिव मंदिर में भी निवासियों द्वारा भव्य भक्ति भाव से ओतप्रोत कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया है । आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 11 बजे से पूजा आराधना, हवन आरती के पश्चात भंडारा प्रसाद वितरण के पश्चात दोपहर 3 से 5 बजे तक भव्य शोभायात्रा का गरिमामय पथ प्रदर्शन किया जाएगा । शाम 7 बजे से प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजन संध्या के आयोजन के साथ दीप प्रज्वलित किए जाकर आकर्षक आतिशबाजी भी की जाएगी । अमलतास परिवार द्वारा सभी इष्ट मित्रों सहित इस पावन कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है ।