राज्य में जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान की प्रगति का जायज़ा लेने पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राज्य में जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान की प्रगति का जायज़ा लेने पहुंचे। इस जल जीवन मिशन समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल शामिल रहे। इस बैठक में जल जीवन मिशन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
इस दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ समेत देशभर में हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना व अन्य विषयों पर चर्चा हुई।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा अपने जल संसाधनों के उचित प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा प्रभावी कार्य प्रशंसनीय है।