राजनांदगांव : कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने दी शुभकामनाएं
– निर्वाचन कार्य कराने मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल हुए रवाना
– मतदान मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिए बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और सामग्री लेकर वे रवाना हो रहे हैं। उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया। उन्होंने संगवारी मतदान केन्द्र के लिए लगे रिजर्व मतदान दल की महिलाओं से बात की और रिजर्व मतदान दलों के रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतदान दलों के गाडिय़ों में जीपीएस सिस्टम लगाये जाने के संबंध में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से जानकारी ली। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। इस दौरान एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।