मौसम विभाग ने किया अलर्ट , आने वाले 24 घंटे में होगी भारी बारिश
रायपुर : रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटो के दौरान छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
जिन जिलों में बारिश होगी उनमें, महासमुंद, बालोदा बाजार, रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, जशपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर,नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सहित बस्तर के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है।
प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। एक दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमानों में प्रदेश के सभी संभागो में विशेष परिवर्तन नहीं हुये है। वे प्रदेश के सभी संभागों में सामान्य रहे है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.सी रायपुर में दर्ज किया गया है।