मुंगेली : समावेशी शिक्षा की गतिविधियों के कियान्वयन हेतु प्रत्येंक विकास खण्ड में एक-एक पद हेल्पर, आया और अटेंडेंट के होगी अस्थायी नियुक्ति
जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड स्तर पर संचालित संसाधन स्त्रोत केंद्रों के सफल संचालन एवं समावेशी शिक्षा की गतिविधियों के कियान्वयन हेतु प्रत्येंक विकास खण्ड में एक-एक पद हे ल्पर, आया और अटेंडेंट के अस्थायी नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों जॉच एवं परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्रों की सूची जारी कर दी गई है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।