मुंगेली : वर्ष 2019-20 के 12वीं परीक्षा में प्रथम छात्र को आयोग अध्यक्ष ने प्रदान किया तृतीय किश्त का चेक
मुख्यमंत्री ने छात्र के उच्च शिक्षा के लिए दी थी 20 लाख रूपए की स्वीकृति
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने 28 नवंबर को तहसील कार्यालय मुंगेली में श्री टिकेश वैष्णव के उच्च शिक्षा के लिए तृतीय किश्त के रूप में उनके पिता श्री शिवकुमार वैष्णव को 05 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो और मुंगेली तहसीलदार श्री शेखर पटेल मौजूद थे। गौरतलब है कि श्री टिकेश वैष्णव ने वर्ष 2019-20 में आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के टापटेन सूची में प्रथम स्थान हासिल किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उनके उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की थी, जिसके तहत राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा उन्हें तीसरा किश्त प्रदान किया गया।