मुंगेली : जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत ने कार्यभार ग्रहण करते ही राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने ग्रामों की ओर किया रूख
जिले में नवपदस्थ जिला पंचाaयत के सीईओ श्री दशरथ सिंह राजपूत ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन आज जिले के विकासखण्ड मुंगेली के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया और राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत कुंआगांव पहुंचकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों और प्रमुख रूप से महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक उत्थान के लिए स्थापित गौठान एवं मिनी राईस मिल का निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इसी तरह उन्हांेने ग्राम पंचायत सम्बलपुर में स्थापित गौठान और चारागाह का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां उपस्थित किसानों से सौजन्य मुलाकात की और गौठान में गोबर खरीदी,वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के उत्थान के लिए संचालित कार्यों सहित पशुधन के लिए स्थापित चारागाह में चारे का उत्पादन,चारागाह का क्षेत्रफल व पानी की सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होंने ग्राम पंचायत खेढ़ा में स्थापित गौठान और वहां महिला स्वसहायता समूह द्वारा की जा रही मुर्गीपालन,मछलीपालन एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण कार्य का अवलोकन किया और महिला स्वसहायता समूह के कार्याें की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशीप योजना के तहत संचालित यह कार्य स्वसहायता समूह के महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी।