मुंगेली : जिला चिकित्सालय मुंगेली सहित जिले के पांच स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला कायाकल्प पुरस्कार
मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव के हाथों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
कायाकल्प योजना 2022-23 के तहत जिला चिकित्सालय मुंगेली सहित जिले के पांच स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इनमें जिला चिकित्सालय मुंगेली के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरहागांव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगेली तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र चन्दखुरी शामिल है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने विगत् दिवस रायपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। बता दें कि स्वास्थ्य सुविधाओं को राज्य सरकार लगातार बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए शासन द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कायाकल्प योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाता है।
कायाकल्प योजना 2022-23 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मुंगेली को द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने पर 20 लाख रूपए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी को 10 लाख रूपए से पुरस्कृत किया गया है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरहागांव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगेली तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र चन्दखुरी को भी अलग-अलग श्रेणी के आधार पर पुरस्कृत किया गया है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने इसे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और मरीजों को ईलाज के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक परिणाम बताया है और जिले के सभी स्वास्थ्य अमले को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में सफाई प्रबंधन, रोग संक्रमण नियंत्रण, भवन एवं परिसर, सौंदर्यीकरण, रुग्ण सेवा में सुधार के लिए समयबद्ध कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके अंतर्गत आंतरिक मूल्यांकन, सहकर्मी मूल्यांकन एवं बाह्य मूल्यांकन की प्रक्रिया की जाती है, जिसके आधार पर प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा, डाॅ. सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे सहित चिकित्सकीय टीम उपस्थित थे।