मुंगेली : गौठानों में संचालित आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाएं
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी चंद्राकर और जिला पंचायत के सीईओ श्री डी. एस. राजपूत ने संयुक्त रूप से विगत दिनों जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम धनगांव(गोसाईं), देवरी और भठली में स्थापित गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में पशुधन के लिए चारे के रूप में दान किए गए पैरादान, महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, शेड निर्माण आदि कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनकी आर्थिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की सुराजी ग्राम योजना के तहत निर्मित गौठान को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने हेतु गौठानों में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने गौठानों में संचालित आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम देवरी और भठली में संचालित निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रमिकों की उपस्थिति, मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने ग्राम भठली में ही निर्माणाधीन भवन की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्माणाधीन भवन को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर भी मौजूद थे।