मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, SECL कर्मी की पत्नी और बेटी की लाश बाथरूम में मिली, बेटे से पूछताछ कर रही पुलिस

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। SECL के कर्मचारी की पत्नी और उसकी 21 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने कर्मचारी के बेटे को हिरासत में लिया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के कर्मचारी की पत्नी और उसकी 21 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला व उसकी बेटी के शव बाथरूम में खून से लथपथ मिले हैं। शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कर्मचारी के 19 साल के बेटे को हिरासत में लिया है। अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

सिटी एसपी लतिका सिंह ने बताया कि आदर्श नगर डीएमक्यू क्वार्टर में मां-बेटी की हत्या हुई है। एसईसीएल की कुसमुंडा स्थित खदान में कार्यरत आरके दास यहां निवास करते हैं। शुक्रवार को उनकी सुबह की शिफ्ट थी। वह रोज की तरह सुबह 5 बजे दफ्तर चले गए। वह दोपहर करीब 1.30 बजे घर लौटे तो देखा दरवाजा खुला हुआ था। अंदर गए और आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आरके दास बाथरूम की तरफ गए तो उसकी पत्नी लक्ष्मी दास (50 वर्ष) और बेटी आंचल दास (21 वर्ष) की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। एसईसीएल कर्मचारी दास ने पड़ोसियों व पुलिस को सूचना दी।

कर्मचारी के बेटे की गतिविधियां संदिग्ध
लतिका सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। कर्मचारी के 19 साल का बेटे के हाथ में पट्‌टी बंधी है। खोजी डॉग ने उसे देखते ही छलांग लगा दी। संदेह के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। ऐसी आशंका है कि आरोपी ने पहले बाथरूम में अपनी बहन पर चाकू से हमला किया। उसकी चीख सुनकर मां पहुंची तो उन पर भी चाकू से कई वार किए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है। पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्डम के लिए भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed