महासमुन्द : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के कल गुरुवार 20 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदान दल अपने-अपने केन्द्रों के लिए रवाना हो रहे है। जिले में होने वाले पंचायत उप निर्वाचन की कुल 25 सीटों के लिए 61 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें  महासमुंद की एक जनपद उप चुनाव के लिए 6 अभ्यर्थी है। वहीं बागबाहरा और सरायपाली की 3-3 सरपंच की उपचुनाव के लिए 16 प्रत्याशी खड़े हुए है। वहीं पिथौरा के 5 सरपंच सीट के लिए 12 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है। इसी तरह जिले में पंच के 13 सीटों के लिए भी उप चुनाव हो रहा है। इसके लिए 27 अभ्यर्थी मैदान में है। पंच की ये चुनाव महासमुंद में 3, बागबाहरा में एक, पिथौरा में 4, बसना में 2 और सरायपाली में 3 सीटों पर हो रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन बैलेट मत पत्रों के माध्यम से प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक किया जाएगा। इसके उपरांत मतदान केन्द्र पर ही मतगणना कार्य मतदान अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 57 मतदान दल, 17 सेक्टर ऑफिसर एवं 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed