महासमुंद: राज्य स्तरीय पैरा योगासन में मेडल विजेता श्री तोरण ने कलेक्टर से की मुलाकात
राज्य स्तरीय पैरा योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री तोरण यादव ने कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर से भेंट की। कलेक्टर ने श्री तोरण को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह जिले की सौभाग्य की बात है कि जिले में खिलाड़ी जिले के बाहर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन कर रहें हैं। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 11-12 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय पैरा योगासन प्रतियोगिता में श्री तोरण यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलो से 100 खिलाड़ियों ने पैरा योगासन में शामिल हुए थे। इससे पहले श्री तोरण यादव ने आयोजित वर्ल्ड भुजंगासन की ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होकर लगातार 20 मिनट होल्ड कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तब वह शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र थे।
जिला रायगढ़ में यह प्रतियोगिता नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन के द्वारा छत्तीसगढ़ के पैरा योगासन खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ पैरा योगासन प्रमोशन कमेटी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।