महासमुंद : फोटो हैंडबुक हेतु जिले में निवासरत जनजाति की जानकारी देने की अपील

छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातियों की विशिष्ट जीवनशैली, संस्कृति, नृत्य, संगीत, पोषाक एवं लोक परम्पराओं पर आधारित फोटो हैंडबुक का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके लिए आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा महासमुंद जिले वासियों और जनजातियों से अपील की है कि वे महासमुंद जिले में निवासरत कोरकू, बोपची, मोवसी, निहाल, नाहुल, बोधीं, बोडिया, सहारिया, सहरिया, सहेरिया, सोसीया, एवं सोर जनजाति के निवास एवं क्षेत्र के संबंध में जानकारी देने का आग्रह किया है।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उक्त जानकारी संचालनालय आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अटल नगर नवा रायपुर सेक्टर 24 पिनकोड नम्बर 492001 में सूचना दे सकते है या कार्यालय के दूरभाष 0771-2960530 तथा अनुसंधान अधिकारी श्री विजय सिंह कंवर के मोबाईल नम्बर 78791-14863 या अनुसंधान सहायक डॉ. गुलाबराव पटेल के मोबाईल नम्बर 90984-14464 पर सम्पर्क या सूचना दी जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed