महासमुंद : दस्तावेज सत्यापन 31 जनवरी को
लोक सेवा ऑपरेटर तहसील कार्यालय बागबाहरा के रिक्त 01 पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दावा-आपत्ति निराकरण उपरांत मेरिट सूची के अनुसार शीर्ष 30 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन सोमवार 31 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से 05 बजे तक कक्ष क्र 22. जिला कार्यालय महासमुन्द में किया जाएगा। मेरिट सूची क्रम के शीर्ष 30 अभ्यर्थियों की सूची का अवलोकन जिला कार्यालय, सभी तहसील कार्यालय एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट https://mahasamund.gov.in में किया जा सकता है। सूची में उल्लेखित अभ्यर्थी विज्ञापन की अर्हतानुसार समस्त मूल दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि सहित स्वयं उपस्थित होंगे अनुपस्थित अभ्यर्थियों को चयन / प्रतीक्षा सूची से पृथक कर दिया जाएगा।