महासमुंद : कलेक्टर ने चरौदा गौठान मेला का किया निरीक्षण
सुराजी गांव नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनांतर्गत जिले के चयनित 100 गौठानों में गौठान मेला शनिवार 4 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सोमवार 6 दिसम्बर को बागबाहरा विकासखण्ड के चरौदा गौठान मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौठान मेला में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, आस-पास के गांव के महिला स्व-सहायता समूह, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गौठान मेला में कलेक्टर ने गौठानों में महिला समूह द्वारा बनाए जा रहे गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट खाद, नाडेप टांका एवं स्व-सहायता द्वारा उत्पादित सामग्रियों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से गौठानों में पशुओं के लिए पैरादान करने का आग्रह किया। जिन गौठानों में अच्छे कार्य किए जा रहे है ऐसे गौठानों से लोगों को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि सभी गौठानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। जिससे महिलाएं गौठानांे मेें ही आजीविका गतिविधियों के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद कर सकें। सरपंच श्रीमती चंद्रकला साहू एवं महिला समूह के अनुरोध पर गौठान में फेंसिंग कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि आगामी समय में जिले में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्रियों को बिक्री करने के लिए सी-मार्ट की व्यवस्था की जा रही है। जिन समूहों द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहें हैं, ऐसे गौठानों एवं महिला स्व-सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के लिए उनको सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान 06 किसानों को 30-30 किलो पैकेट के वर्मी कम्पोस्ट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, सुश्री नेहा भेड़िया, सुश्री पूजा बंसल, पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. डी.डी. झारिया सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।