मछली मारने गए ग्रामीण को हाथियों ने घेरकर मार डाला, महान नदी में मिला शव; दो ने भागकर बचाई जान

सुबह नदी में मिला शव, मेहमानी करने आया था मृतक
ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार सुबह राजपुर एसडीओ फारेस्ट रविशंकर श्रीवास्तव, रेंजर महाजन साहू के नेतृत्व में वनविभाग का अमला मौके पर पहुंचा। खोजबीन करने पर विसना कोरवा का शव महान नदी में फंसा हुआ मिला। शव को निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। हाथियों द्वारा मारा गया ग्रामीण विसना कोरवा दीपावली मनाने के लिए अपने भतीजे पुरषोत्तम कोरवा के घर गया था। देर शाम दीपावली मनाने के बाद वह मछली मारने चला गया था।

हाथियों से दहशत, वनविभाग ने किया अलर्ट
32 हाथियों का दल प्रतापपुर क्षेत्र से लौटा है। यह वही हाथियों का दल है, जिसमें एक मादा हथिनी की मौत आपसी संघर्ष में हो गई थी एवं उसका शव तालाब में मिला था। राजपुर एसडीओ फारेस्ट रविशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि हाथियों का दल अलखडीहा के जंगल में डटा हुआ है, इसे देखते हुए वन अमले ने करवां, कुंदी, मुरता, ठरकी, जिगड़ी, बासेन सहित आसपास के गांवों में मुनादी कराते हुए लोगों को सतर्क कर दिया है और जंगल में न जाने की हिदायत दी है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *