भाजपा से उनका कोई सहयोगी दल खुश नहीं, सीएम भूपेश बघेल का तंज- एनडीए में टूट 2024 के लिए अच्छा संकेत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा व एनडीए गठबंधन पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे एनडीए के सहयोगियों का भाजपा से मोह भंग होता जा रहा है। यह टूट 2024 के लिए अच्छा संकेत है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा व एनडीए गठबंधन पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे एनडीए के सहयोगियों का भारतीय जनता पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है। तीन बड़े सहयोगियों अकाली दल छूटा, फिर महाराष्ट्र में शिव सेना और बिहार में अब जनता दल यूनाइटेड ने उनका साथ छोड़ दिया है। यह राजनीतिक घटनाक्रम साबित करता है कि भाजपा से अब मोहभंग होना शुरू हो गया है। यह 2024 का एक संकेत है।

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने नीतीश कुमार को 8वीं बार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव को दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए महागठबंधन के फैसले को जनहित में बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनडीए में टूट जारी है। यह 2024 में परिवर्तन का संकेत है। एनडीए गठबंधन के उनके साथी अब अविश्वास जता रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी से उनका कोई सहयोगी दल खुश नहीं है। सीएम ने कहा कि बिहार का हर व्यक्ति राजनीतिज्ञ होता है। राजनीति वहां की आबोहवा में है। अभी परिवर्तन हुआ है। देश में अभी और परिवर्तन देखे को मिलेंगे।

अंतर्कलह को दबाने भाजपा में हुआ बदलाव 
छत्तीसगढ़ भाजपा में विष्णुदेव साय को हटाकर सांसद अरुण साव को नया अध्यक्ष बनाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में अंतर्कलह है उसे दबाने के लिए बदलाव किए गए हैं। विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी नेता को साय को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया। यह उचित नहीं था। अभी बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिलेंगे। भाजपा की गुटबाजी और उभरकर सामने आएगी। बहुत सारे एक्सपेरीमेंट होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed