बेमेतरा : 12 अक्टूबर को बेमेतरा में विजय मशाल रैली का आगमन -कलेक्टर
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।
उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि 12 अक्टूबर को बेमेतरा में विजय मशाल रैली का आगमन होगा। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को इसकी आवश्यक तैयारी करने की निर्देश दिए। कलेक्टर ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अंतर्गत हमर धरोहर, हमर गौरव, पुरखा के सुरता, मेरा गांव, मेरा धरोहर, हमर संस्कृति हमर विरासत, आजादी के पुरोधा, स्मृति वाटिका के अंतर्गत वृक्षारोपण किया जायेगा।
उन्होंने आज विशेषकर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास, धान उठाव, बारदाना की उपलब्धता, जैव विविधता बोर्ड हेतु जानकारी, श्रम विभाग के द्वारा प्रवासी मजदूरों की ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की। बैठक में बैठक मंे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।