बेमेतरा : सी-मार्ट योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
छ.ग. शासन वाणिज्य एवं उद्योग विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के निर्देशानुसा बेमेतरा जिले मे सी-मार्ट की स्थापना एवं योजना के क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। सदस्य सचिव डीएफओ सह प्रबंध संचालक जिला यूनियन, सदस्यों मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उप संचालक कृषि, जिला कर्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य अधिकारी, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनआरएलएम जिला पंचायत बेमेतरा शामिल हैं। उक्त समिति शासन के निर्देशों के अनुरुप सी-मार्ट योजना के कार्याें का प्रबंधन करेगी।