बेमेतरा : जिले मे अब तक 3 लाख 68 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन

बेमेतरा जिले में 01 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2021 तक 3 लाख 68 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जा चुका है। जिले की 102 सहकारी समितियों के अंतर्गत 123 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गये है। जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है। किसान अपनी सुविधानुसार टोकन कटवाकर धान खरीदी केन्द्रों में ला रहे है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने कहा कि बेमेतरा जिला किसी राज्य की सीमावर्ती जिला में शामिल नहीं है फिर भी कोचिया, बिचौलिया पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्रों में अमानक धान न आए इसका भी नोडल अधिकारी विशेष ध्यान रखें। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी श्री आर के वारे ने बताया कि जिले के 18 बैंक शाखाओं के जरिए किसानों के खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है।

जिला सहकारी बैंक की जिले में 18 शाखाएं-बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 18 शाखाएं संचालित है जिसके जरिए किसानों को धान उपार्जन की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी जाती है। इन शाखाओं में बेमेतरा, जेवरा, बालसमुंद, दाढ़ी, साजा, देवकर, बेरला, देवरबीजा, परपोड़ी, नवागढ़, नांदघाट, संबलपुर, मारो, ठेलका, थानखम्हरिया, भिंभौरी, खण्डसरा एवं केंहका (चेचानमेटा) शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed