बेमेतरा : कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर संदीपान ने निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बूथ लेवल अधिकारी तथा एक प्रोफेसर नोडल अधिकारी को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य स्तर पर लक्की ड्रा द्वारा चयनित एक मतदाता को भी पुरस्कृत किया गया।

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन का लाईव प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया, जिसमें जिले के सैकड़ों मतदाताओं ने देखा। जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी, सहित जिले के अन्य अधिकारी दृष्टि सभाकक्ष में गुगलमीट से जुड़ कर अपनी सहभागिता दर्ज की। राज्य स्तरीय आयोजन के उपरांत जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित बीएलओ विधानसभा क्षेत्र 68 साजा के मतदान केन्द्र 166 परपोड़ी के बीएलओ श्रीमती कुमुदनी सोनी, विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा के मतदान केन्द्र 31 सिंघौरी के बीएलओ श्रीमती सनत साहू तथा विधानसभा 70 नवागढ़ के मतदान केन्द्र 84 भदराली के बीएलओ खोमराम धु्रव को प्रमाण-पत्र एवं पांच हजार रूपये प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता संबंधित   उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला के सहायक प्राध्यापक गिरवर सिंह भारद्वाज प्रमाण-पत्र एवं सात हजार रूपये की राशि से सम्मानित हुए। निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 में नाम दर्ज कराने वाले मतदाताओं में से राज्य स्तर पर लक्की ड्रॉ द्वारा चयनित साजा विधानसभा क्षेत्र के कांेगियाकला के मतदाता श्रीमती शोभा देवांगन को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मेडल एवं कांरवा रेडियों प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के पूर्व जिला कार्यालय के कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा शपथ दिलाई गई। मतदाता दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, एडीएम डॉ.अनिल पाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, निर्वाचन सुपरवाइजर संतोष नामदेव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *