बिलासपुर : मस्तूरी में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु आवेदन 17 जनवरी तक आमंत्रित

छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 9 के तहत् विकासखण्ड मस्तूरी के शास. उचित मूल्य की सोनसरी, देवगांव, बकरकुदा, सीपत के संचालन हेतु विकासखण्ड मस्तूरी के इच्छकु समूहों एवं संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में 17 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इन ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य के दुकान संचालन हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुदेशीय सहकारी समिति (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं स्थानीय नगरीय निकाय, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम के ही आवदेन स्वीकार किये जाएंगे।
उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र केवल प्रारूप में ही स्वीकार किया जाएगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। लिफाफे के ऊपर संबंधित ग्राम पंचायत के नाम सहित शासकीय उचित मूल्य दुकान के पंजीयन का उल्लेख करते हुए दुकान संचालन हेतु आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।
आवेदन पत्र के साथ समिति एवं संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं समिति एंव संस्था के सदस्यों के नाम, पदनाम, पते एवं मोबाईल नंबर की जानकारी, समिति, समूह, नगर पंचायत के बचत बैंक खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 3 माह का स्टेटमेंट, शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु समूह,समिति, पंचायत का उद्घोषणा दिनांक के बाद की तिथि में पारित प्रस्ताव एवं गर्त वर्ष समिति पंजीयन के नवीनीकरण पावती की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *