बिलासपुर : परिजात गृह निर्माण सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 13 जनवरी तक
राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार परिजात गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. नेहरू नगर बिलासपुर पं.क्र. 60 विकासखण्ड बिल्हा तथा संबंद्ध वित्तीय बैंक राज्य सहकारी बैंक मर्या. रायपुर शाखा नेहरू चौक बिलासपुर के सूचना पटल पर प्रकाशन 7 जनवरी 2022 को किया गया है।समिति के सदस्य सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 7 जनवरी 2022 से 13 जनवरी 2022 तक सोसायटी कार्यालय परिजात गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. नेहरू नगर बिलासपुर पं.क्र. 60 में वह सह प्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकतक है। सदस्यों द्वारा प्राप्त दावे व आपत्ति का निराकरण सोसायटी कार्यालय में 14 जनवरी को समय 11 बजे से किया जाएगा।