बिलासपुर : गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर शुष्क दिवस
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी 2022 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले में सभी प्रकार के देशी, विदेशी मदिरा दुकानें एवं भण्डारागार बंद रहेंगे। कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित वृत आबकारी उप निरीक्षकांे को अपने अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सभी प्रकार की मदिरा दुकानों एवं लायसेंस तथा भण्डारागार से उक्त दिवसों में मदिरा का विक्रय और किसी प्रकार से मदिरा का संव्यवहार न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।