बालोद : कलेक्टर ने दृष्टि बाधित विद्यार्थी भूपेश कुमार देशलहरा को प्रदान किया लैपटाॅप
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मंगलवार 21 मार्च को अपने कक्ष में जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा के दृष्टि बाधित विद्यार्थी भूपेश कुमार देशलहरा को लैपटाॅप प्रदान किया। दृष्टि बाधित विद्यार्थी भूपेश वर्तमान में दुर्ग विश्वविद्यालय में एम.ए. राजनीति विज्ञान प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। भूपेश पढ़ाई के साथ-साथ राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा की भी तैयारी में जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि भूपेश दृष्टि बाधितों के राष्ट्रीय जुड़ो प्रतियोगिता में भी भागीदारी निभा चुके हैं। दृष्टि बाधितों के राष्ट्रीय जुड़ो प्रतियोगिता में वे रजत एवं कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने भूपेश के बहुमूखी प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।