नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ किया गैंगरेप,कई बार दिया इस वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ : रायपुर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।शादीशुदा महिला के साथ कई बार इस वारदात को अंजाम दिया गया। मंत्रालय में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक 10 वीं पास शादीशुदा महिला को नौकरी मंत्रालय में दिलवाने का झांसा देकर बार बार रेप करते रहे।महिला को सुनसान जगह पर ले जा कर इस शर्मनाक वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी बिहार के रहने वाले है। घटना की शिकायत के बाद से दोनों घटना की शिकायत के बाद से दोनों आरोपी राजीव रंजन और मनीष कुमार फरार हो गए हैं। इस मामले में मुजगहन थाना पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।