नारायणपुर : नारायणपुर में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के उपलक्ष्य में ज़िला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले की ग्राम पंचायतों हलमीमुजमेटा, कोकोड़ी, कोंगेरा, बम्हनी और बेनूर में हॉट बाज़ार क्लीनिक योजना के तहत् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हॉट बाज़ार के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं लाभान्वित हुए हितग्राहियों की जानकारी ग्राम पंचायत के सम्मानित सदस्यों सहित समस्त ग्रामवासियों को दी गयी। हाट बाज़ार में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं क्षेत्रीय कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। हाट-बाज़ार के माध्यम से मलेरिया, एनीमिया जाँच, टीबी, कुष्ठ, गर्भवती जाँच, कुपोषण जाँच और बीपी सुगर जाँच किया गया। इसके अलावा मरीजों का उपचार करने के साथ साथ उन्हे दवा वितरण भी किया गया।