नारायणपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक

कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गयी थी। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने तहसीलदारों को निर्देषित करते हुए कहा कि हाल ही में हुई बैमौसम बारिष की वजह से खराब हुई फसलों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध करायें, इस कार्य को प्राथमिकता देवें। कलेक्टर ने कहा कि 1 दिसम्बर से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होगी। इसके लिए जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में तैयारी पूरी कर ली जाये। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में पहंुच मार्ग, समतलीकरण कार्य, चबूतरा निर्माण, धान खरीदी के पहले केंद्रों में साफ-सफाई, फेसिंग की व्यवस्था, आद्रता मापी यंत्र, उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रानिक मशीन की उपलब्धता, ड्रनेज की व्यवस्था, धान खरीदी केंद्र में प्रभारियों की नियुक्ति आदि की समीक्षा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोषण चंद्राकर, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री साहू ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि आगामी 25 नवम्बर से बैंक ग्राहक सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर खातेदारों की समस्याओं का निराकरण सुनिष्चित करें। इसके लिए उन्होंने सभी बैंकों से इस संबंध में कार्यवाही करने कहा। उन्होंने जिले में संचालित आधार पंजीयन केन्द्रों की जानकारी ली। बैठक में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान, लोक सेवा गारंटी के तहत सेवा प्रदाय, फसल बीमा, गौठानो में गोबर खरीदी, छनायी, वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक शौचालय, मोबाइल कनेक्टिविटी, राशन कार्ड में आधार साइडिंग की भी समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *