नारायणपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक 21 अक्टूबर को
कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेटे के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति (बैंकर्स) की बैठक आहुत की गयी है। बैठक में बैंकों की जमा/अग्रिम अनुपात, किसान क्रेेडिट कार्ड की प्रगति, एनआरएलएम, एनयूएलएम, अंत्योदय, कृशि विभाग की विभिन्न योजनाओं, पषुपालन, मछलीपालन, पीएम मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वनाधिाकर पट्टा यदि भुईयां पोर्टल में अपडेट है तो ऋण देने की समीक्षा, बैंकों में आईआरसी फाईल सूची तहसीलदार को देने, बैंकों द्वारा एनपीए की सूची संबंधित विभाग को वसूली हेतु देना, भारतीय रिजर्व बैंक की गाईडलाईन अनुसार 5 किलोमीटर के अंतराल में बीसी, सीएसपी, बैंक मित्र की पदस्थापना, आधार पंजीयकरण सेंटर की स्थापना, जिले मे स्थापित एटीएम की जानकारी, ग्राहकों की षिकायत, बैंकों द्वारा समय पर अनुदान राषि खातों में समायोजित करने की जानकारी, बैंकों द्वारा समूह, व्यक्तिगत प्रकरण पर ऋण वितरण किये जाने के संबंध में, विगत बैंक का पालन प्रतिवेदन आरसेटी द्वारा दिये जाने वाले प्रषिक्षण की समीक्षा सहित अन्य विशयों पर चर्चा एवं समीक्षा की जायेगी। उक्त बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थिति सुनिष्चित करने का आग्रह अग्रणी जिला प्रबंधक नारायणपुर ने किया है।